फुटबॉल का महाकुंभ, फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर से कतर में होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए सेनेगल की टीम को इस बार दावेदारों में से एक माना जा रहा है। टीम को 21 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है लेकिन उससे तीन दिन पहले टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेनेगल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सादियो माने पैर की चोट की सर्जरी के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बायर्न म्यूनिख और सेनेगल फुटबॉल महासंघ ने माने के चोटिल होने की जानकारी दी है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, सेनेगल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सादियो माने पैर की चोट की सर्जरी के बाद विश्व कप से बाहर हो गए हैं। मीडिया की माने तो, बायर्न म्यूनिख और सेनेगल फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी दी। बायर्न की ओर से जारी बयान के अनुसार, 30 साल के माने के दाहिने पैर का शुक्रवार देर रात ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक में ऑपरेशन हुआ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें