फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज से होने जा रहा है। मीडिया की माने तो, टूर्नामेंट के इतिहास का यह 9वां संस्करण है और इसे पहली बार 2 देश मिलकर आयोजित कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पूरे 1 महीने तक विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड का आयोजन करेंगे। 20 अगस्त को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सिडनी के ओलंपिक ग्राउंड में खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच में होगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फीफा महिला विश्व कप का आगाज आज से होने जा रहा है। यह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन न्यूजीलैंड की भिड़ंत पूर्व चैंपियन नॉर्वे जबकि ऑस्ट्रेलिया का सामना रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड से होगा। मेजबान टीमों की नजरें जीत से आगाज करने पर होंगी। न्यूजीलैंड बनाम नॉर्वे का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से और ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड का मैच दोपहर 3.30 बजे से लाइव देखा जा सकेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



