फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रविवार (27 नवंबर) की देर रात अल बेयत स्टेडियम में खेल गए ग्रुप-ई के मुकाबले में जर्मनी और 2010 की चैम्पियन टीम स्पेन का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा जिसके चलते जर्मनी के लिए अगले दौर में जाने का रास्ता थोड़ा कठिन हो गया है।
मैच में स्पेन की ओर से अल्वारो मोराटा और जर्मनी के लिए निकलास फुलक्रग ने गोल किये। अब चार बार की चैम्पियन जर्मनी को अगले दौर में पहुंचने के लिए अपने अंतिम ग्रुप मैच में कोस्टा रिका को किसी भी हालत में हराना होगा और साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि स्पेन जापान को हरा दे।
कल रात ग्रुप एफ के मैच में क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हरा दिया। इस हार के साथ, कनाडा अंतिम-16 की दौड़ से बाहर हो गया। कोस्टा रिका ने अहमद बिन अली स्टेडियम में ग्रुप ई के मैच में जापान को 1-0 से हराया। मोरक्को ने कल अल थुमामा स्टेडियम में अपने दूसरे ग्रुप एफ मैच में 2-0 से नंबर 2 रैंकिंग टीम बेल्जियम को हरा दिया।
आज तीन मैच होंगे। कैमरून भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे ग्रुप ‘जी’ मैच में सर्बिया से भिड़ेगा। ग्रुप एच के मैच में साउथ कोरिया का मुकाबला घाना से शाम 6:30 बजे होगा। और ब्राजील रात 9:30 बजे ग्रुप ‘जी’ मैच में स्विट्जरलैंड के साथ खेलेगा ।
Image Source: Twitter @FIFAWorldCup
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #FifaWorldCup2022 #GermanyvsSpain #BelgiumvsMorocco #CroatiavsCanada #CostaRicavsJapan #FootballMatch
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें