फीफा विश्व कप 2022 में सोमवार देर रात खेले गए ग्रुप ‘एच’ मैच में पुर्तगाल ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। पुर्तगाल, फ्रांस और ब्राजील के बाद अंतिम-16 चरण में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम है।
इससे पहले कल, ब्राजील ने ग्रुप ‘जी’ के मैच में स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया। कल, घाना ने ग्रुप ‘एच’ के मैच में साउथ कोरिया को 3-2 से हराया। साथ ही कल कैमरून और सर्बिया के बीच खेला गया मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा।
आज ग्रुप ‘ए’ के दो मैच होंगे। इक्वाडोर खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में सेनेगल से खेलेगा और नीदरलैंड अल बेयत स्टेडियम में कतर से खेलेगा।
Image Source: Twitter @FIFAWorldCup
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #FifaWorldCup2022 #PortugalvsUruguay #BrazilvsSwitzerland #GhanavsSouthKorea #CameroonvsSerbia #FootballMatch
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें