Vivo X90S में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की वायर फास्ट चार्जिंग है। मीडिया की माने तो, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट कैमरा, फेस अनलॉक और 5G SA/ NSA, dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ v5.3, GPS, NFC और USB Type-C का सपोर्ट है। वीवो ने अपने नए Vivo X90S को चीन में लॉन्च कर दिया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने मार्केट में एक और नया फोन Vivo X90S को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Vivo X90 सीरीज का चौथा हैंडसेट है। कंपनी का ये नया डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन SoC चिप, 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। इस सीरीज के तहत Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ को लॉन्च किया जायेगा। फोन को चार कलर ऑप्शन और तीन वेरिएंट कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, Vivo X90S के बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 45,300 रुपये है। जबकि, 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 48,800 रुपये और हाई-एंड 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 53,300 रुपये है। वीवो के इस फोन को ब्लैक, कन्फेशन, हुआक्सिया रेड और क्विंगयांग कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को फिलहाल चीन मार्केट में लॉन्च किया गया है, भारतीय मार्केट में इसे कब तक लॉन्च किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें