टेक कंपनियों में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर फेसबुक छंटनी करने जा रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म इंक ने 1000 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया है। यह छंटनी इसी हफ्ते हो सकती है। विदित हो कि, नवंबर, 2022 में कंपनी ने 13 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला था। पहले दौर में 11 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। कंपनी के अनुसार, वैश्विक मंदी के चलते ऐड से होने वाली कमाई पर असर पड़ सकता है। इसके चलते कंपनी छंटनी करने जा रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म इंक हजारों कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है। ये नए राउंड की छंटनी इसी सप्ताह की जा सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया है कि दुनिया की बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ज्यादा कर्मचारियों को निकाल रही है। नवंबर में इस कंपनी ने 13 फीसदी कर्मचारियों को निकाला था। कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी ग्लोबल स्तर पर मंदी की आशंका और कंपनी के रेवेन्यू में कटौती को देखते हुए लिया था। मेटा ने सबसे बड़ी छंटनी 11 हजार कर्मचारियों को निकालकर की थी। कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में कंपनी अब 1000 कर्मचारियों को जॉब से निकाल सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें