रिलायंस रिटेल, जिंदल पावर लिमिटेड और अडाणी समूह समेत 49 कंपनियों ने फ्यूचर रिटेल की परिसंपत्तियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हुए अभिरुचि पत्र सौंपा है। मीडिया की माने तो, कर्ज में डूबी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड इस समय दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, आरआईएल के खुदरा परिचालन के लिए होल्डिंग कंपनी है। दूसरी ओर अप्रैल मून रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और फ्लेमिंगो समूह का एक संयुक्त उद्यम है। इन दोनों कंपनियों ने अपना EOI पेश किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किशोर बियानी के फ्यूचर रिटेल को खरीदने के लिए एक बार फिर से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी आमने सामने होंगे, लेकिन उससे पहले दोनों को 47 और कंपनियों को पीछे छोडऩा होगा। जी हां, फ्यूचर रिटेल के लिए दूसरी बार एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रस्ट सामने आए हैं, उनकी संख्या 49 है। इस लिस्ट में रिलायंस रिटेल और अडानी के अलावा डब्ल्यूएच स्मिथ, गॉर्डन ब्रदर्स का इंटरनेशनल कंसोर्टियम जेसी फ्लॉवर्स, लोग शामिल हैं। इसके अलावा जिन दूसरे लोगों ने EOI दिया है उनमें स्क्रैप डीलर फर्मों का ग्रुप और हर्षवर्धन रेड्डी जैसे कुछ पर्सनल इंवेस्टर्स शामिल हैं। इस मामले में रिलायंस रिटेल और डब्ल्यूएच स्मिथ की ओर से कोई बयान नहीं आया है। जिंदल पॉवर की ओर से किसी तरह का बयान देने से मना कर दिया है। गॉर्डन ब्रदर्स के अलावा जेसी फ्लावर्स और हर्षवर्धन रेड्डी की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें