फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 78वां कान फिल्म महोत्‍सव हुआ शुरू

0
21
फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 78वां कान फिल्म महोत्‍सव हुआ शुरू

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव की कल फ्रेंच रिवेरा में भव्य शुरूआत हुई। 12 दिन के 78वें कान फिल्म समारोह में विश्व के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, सितारे और सिनेप्रेमियों को साथ आने का अवसर मिलेगा। उद्घाटन समारोह में नामी अमरीकी अभिनेता, निर्माता और निर्देशक रॉबर्ट डी नीरो को मानद पाम डी’ओर सम्मान दिया गया। फिल्म टैक्सी ड्राइवर के इस महोत्सव का शीर्ष पुरस्कार जीतने के 49 साल बाद डी नीरो को यह सम्मान मिला है। जाने-माने अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। अपने संबोधन में डी नीरो ने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव की आलोचना की। समारोह की शुरुआत एमीली बोनिन की फिल्म लीव वन डे के प्रीमियर के साथ हुई। इस दौरान फिल्मकार डेविड लिंच को फ्रांस के प्रख्यात पॉप संगीतकार मायलिन फार्मर की ओर से संगीतमय श्रद्धांजति भी दी गई।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कान फिल्म समारोह के निर्णायक मंडल के सदस्य रेड कार्पेट पर अपने खास अंदाज में नजर आए। वहीं, निर्णायक मंडल की अध्यक्ष जूलियट बिनोशे ने अपने संबोधन में वैश्विक मुद्दों, युद्ध, जलवायु परिवर्तन और स्त्रियों के प्रति भेदभाव और विद्वेष के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कला को मानवीय पीड़ा का शक्तिशाली साक्षी बताया। उन्होंने फिलिस्तीनी फोटो पत्रकार फातिमा हसौना को भी श्रद्धांजलि दी। फातिमा पर बने वृतचित्र को कान समारोह के लिए चुने जाने के कुछ ही दिनों बाद गाजा में उनकी हत्या कर दी गयी थी। इस बीच, भारत एक बार फिर इस वैश्विक सिनेमाई मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। निर्णायक मंडल की सदस्य और फिल्म ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट की फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया कान 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। कान फिल्म समारोह में महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’, क्लासिक्स सेक्शन में दिखाई जाएगी। सौमित्र चटर्जी और शर्मिला टैगोर ने इस फिल्म में अभिनय किया है। कान्स 2025 में निर्देशक नीरज घायवान की दूसरी फीचर फिल्म ‘होमबाउंड’ को अनसर्टेन रिगार्ड सेक्शन के लिए चुना गया है। भारतीय अभिनेता अनुपम खेर फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। उसका विश्व प्रीमियर फेस्टिवल के दौरान मार्च दु फिल्म यानी कान्स फिल्म मार्केट में होने वाला है। कान फिल्म समारोह में सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की ओर से निर्मित फिल्म ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here