मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेरिस के ऐतिहासिक डिपार्टमेंट स्टोर गैलरीज लाफायेट में बुधवार को यूपीआई भुगतान सेवा की शुरुआत की गई। यूपीआइ को वैश्विक बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम हैं। इससे पहले पेरिस के एफिल टावर में यूपीआई भुगतान सेवा लांच की गई थी। फ्रांस में राजदूत जावेद अशरफ ने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के बाहर सबसे पहले सिंगापुर में यूपीआई सेवा की शुरुआत की थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीमापार डिजिटल भुगतान के त्वरित और सुरक्षित होने से यह दुनियाभर के देशों में जल्द स्वीकार्य हो जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्रांस में भारत के राजदूत और मोनाको की रियासत जावेद अशरफ ने गैलेरीज लाफायेट के सीईओ निकोलस होउज और लायरा ग्रुप के चेयरमैन एलेन लैकौर की उपस्थिति में स्टोर पर लाइव उपयोग के माध्यम से यूपीआई लॉन्च किया। राजदूत ने यूपीआई के लॉन्च के लिए लायरा और एनपीसीआई के बीच समझौते और व्यवस्था का स्वागत किया। 26 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले विश्व प्रसिद्ध गैलेरीज लाफायेट, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय दर्शकों के आने की उम्मीद है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें