फ्रांस: भारत के प्रियांशु राजावत ने ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है। प्रियांशु ने आज रविवार को फ्रांस के ऑरलियन्स शहर में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 68 मिनट में डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 21-15, 19-21, 21-16 से हराया और ऑरलियन्स मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंन्ट अपने नाम कर लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह उनका पहला BWF (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) वर्ल्ड टूर सुपर 300 ख़िताब है। विदित हो कि, मध्य प्रदेश (धार) के रहने वाले 21 वर्ष के प्रियांशु राजावत 2022 में थाॅमस कप जीतने वाली भारत की पुरुष टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्हें केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी ट्वीट कर बधाई दी है।
You did it !
Congrats #TOPSchemeAthlete @PriyanshuPlay for winning the #OrleansMasters2023 Men’s Singles Final!
It's incredible to see him enter his first-ever final at a World Tour Super 300 event & emerge victorious.
1/3 pic.twitter.com/d8ykw7LJT2
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 9, 2023
युवा भारतीय शटलर और प्रदेश के गौरव @PriyanshuPlay को #OrleansMasters2023 का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई।
प्रियांशु का यह पहला BWF विश्व टूर सुपर 300 खिताब है।
देश को आपकी इस उपलब्धि पर गर्व है। मेरी शुभकामनाएं कि आप जीवन में इसी तरह ऊंचाइयों को छूते रहें।@WeAreTeamIndia… pic.twitter.com/nLfaPAM6RD
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) April 9, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें