फ्रांस में इमैन्युअल मैक्रां दोबारा राष्ट्रपति बने

0
241

फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इमैन्युअल मैक्रां दोबारा से राष्ट्रपति बन गए हैं | मैक्रां ने सीधे चुनाव में अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी मरीन ले पेन को हराया हैं |

इमैन्युअल मैक्रां को चुनाव में 58.2 प्रतिशत वोट हासिल हुए, जबकि मरीन ले पेन को केवल 41.8 फीसदी वोट ही मिले | मैक्रों की जीत के बाद पेरिस के एफिल टावर के पास उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और एफिल टावर के पास पार्क में रिजल्ट जारी होते ही फ्रेंच और यूरोपीय संघ के झंडे लहराते हुए बधाइयाँ दीं |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 4.80 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले थे | ज्ञात हो कि फ्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव 2 चरणों में होते हैं | 10 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, इस बार राष्ट्रपति पद की दौड़ में 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे | मौजूदा राष्ट्रपति 44 साल के इमैनुएल मैक्रों को चुनाव में सबसे कड़ी टक्कर दक्षिणपंथी विचारधारा रखने वाली मरीन ले पेन से थी |

इस जीत के बाद इमैन्युअल मैक्रां को दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं | ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने इंग्लिश और फ्रेंच में ट्वीट करके उन्हें जीत की बधाई दी है | भारत के पीएम नरेंद्र मोदी एवं उनके साथ ही इटली के पीएम ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर उन्हें बधाई भेजी है | इसके साथ ही उन्हें अनेक देशों से भी बधाइयाँ मिल रही हैं |

इमैन्युअल मैक्रां का जन्म 1977 में फ्रांस के Amiens शहर में हुआ था | उन्हें फिलॉस्फी की पढ़ाई की. इसके बाद 2004 में ENA में ग्रेजुएशन किया, पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने 4 सालों तक बैंकिंग सेक्टर में काम किया, इसके बाद वर्ष 2012 में राष्ट्रपति कार्यालय में डिप्टी जनरल सेक्रेटरी बन गए |

उनकी प्रतिभा को देखते हुए वर्ष 2014 में उन्हें फ्रांस का वित्त मंत्री बनाया गया | वर्ष 2016 में वे पहली बार फ्रांस के राष्ट्रपति बने और अब लगातार दूसरी बार इस पद पर आसीन होने में कामयाब रहे हैं |

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here