मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘एअर इंडिया’ की फ्लाइट में सिगरेट पीने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार शख्स को मुंबई की एक अदालत ने जेल भेज दिया। रत्नाकर करुणाकान्त द्विवेदी नाम के इस शख्स ने जमानत के लिए 25,000 रुपये देने से इनकार कर दिया था और दावा किया कि भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत जुर्माना केवल 250 रुपये है। रत्नाकर द्वारा फ्लाइट में की गई बदमाशी का वीडियो सामने आ गया है। विदित हो कि, उसे ‘एअर इंडिया’ की लंदन-मुंबई फ्लाइट में 10 मार्च को वॉशरूम में कथित रूप से सिगरेट पीते हुए पाया गया था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, एयर इंडिया की फ्लाइट में उत्पात मचाने वाले यात्री का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा गया कि कैसे उसने फ्लाइट में सिगरेट पी। जब उसे रोका गया तो उल्टा वह क्रू मेंबर्स से ही बदसलूकी करने लगा। इसके अलावा उसने एक अन्य यात्री से भी मारपीट की। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें