स्पाइस जेट ने अपने दो पायलट्स को ऑफ रोस्टर कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने होली के दिन फ्लाइट डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर कॉफी का ग्लास और गुजिया रखी थी। स्पाइसजेट के अधिकारियों का कहना है कि पायलटों ने ऐसा करके फ्लाइट सुरक्षा को खतरे में डाला था। ज्ञात हो कि, यह घटना होली (8 मार्च 2023) के दिन दिल्ली से गुवाहाटी स्पाइसजेट की फ्लाइट में हुई थी। दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया और मामले की जांच चल रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, स्पाइस जेट के दो पायलट्स को फ्लाइट ऑपरेट करने के दौरान होली सेलिब्रेट करने पर ऑफ रोस्टर कर दिया गया है। घटना पिछले बुधवार की है। दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में गुझिया खाते समय दोनों पायलटों ने फ्लाइट डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर कॉफी का ग्लास रखा था। एक पायलट के हाथ में गुझिया भी दिख रही है। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। कंसोल पर रखा ग्लास थोड़ा भी छलक जाता तो इससे विमान की सुरक्षा पर असर पड़ सकता था। जिस समय ये दोनों कॉफी-गुझिया का मजा ले रहे थे उस समय प्लेन 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें