पश्चिम बंगाल में हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार को पथराव किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालदा जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ। इस हादसे में ट्रेन के गेट और विंडो शिल्ड में दरार आ गई।
मीडिया की माने तो, वंदे भारत ट्रेन पर पश्चिम बंगाल में हमला किया गया है। एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के कारण कुछ खिड़कियों के कांच टूट गए हैं। विदित हो कि, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की हाल ही में लॉन्चिंग हुई थी। इस हादसे में ट्रेन के गेट और विंडो शिल्ड में दरार आ गई। सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी। इसके चलते कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें