बडगाम : राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे कश्मीरी पंडित

0
211

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गुरुवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी। इसी बीच, कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में जम्मू में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे और बारामुला-श्रीनगर राजमार्ग को जाम कर आक्रोश जताया और मौके पर पहुंचे कश्मीरी पंडितों ने शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने कहा कि वे बिना सुरक्षा के कार्य पर नहीं जाएंगे। मृत कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के पिता द्वारा आरोप लगाया गया कि, उनके बेटे को साजिश करके मारा गया है। जिस कार्यालय में अनेक लोग उपस्थित थे, वहां पर सिर्फ राहुल की हत्या ही क्यों हुई?

वहीं, पुलवामा में भी आज एक आतंकी घटना हुई। आतंकियों ने घर में घुसकर पुलिस कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here