बड़ी-बड़ी सत्ताएँ मिट गईं, लेकिन भारत आज भी अमर खड़ा है- पीएम मोदी

0
230

गुरु तेगबहादुर साहब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मैं इस भव्य आयोजन में सबका स्वागत करता हूँ।एक बार फिर दुनिया भारत की तरफ़ देख रही है और मानवता के मार्ग पर पथ प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।बड़ी-बड़ी सत्ताएँ मिट गईं, बड़े-बड़े तूफ़ान शांत हो गये लेकिन भारत आज भी अमर खड़ा है, आगे बड़ रहा है।औरंगजेब की आततायी सोच के सामने उस समय गुरु तेगबहादुर जी, ‘ हिंद दी चादर ‘ बनकर, एक चट्टान बनकर खड़े हो गए थे। उस समय भारत को अपनी पहचान बचाने के लिए एक बड़ी उम्मीद गुरु तेगबहादुर जी के रूप में दिखी थी।आज मुझे गुरू को समर्पित स्मारक डाक टिकट और सिक्के के विमोचन का भी सौभाग्य मिला है। मुझे खुशी है आज हमारा देश पूरी निष्ठा के साथ हमारे गुरुओं के आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है। इस पुण्य अवसर पर मैं सभी दस गुरुओं के चरणों में नमन करता हूँ।” इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि गुरु नानक देव जी ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया। गुरु तेगबहादुर जी के अनुयायी हर तरफ़ हुए, हमें हर जगह गुरुओं के ज्ञान और आशीर्वाद के रूप में ‘ एक भारत ’ के दर्शन होते हैं।

पीएम मोदी में कहा कि पिछले वर्ष ही हमारी सरकार ने, साहिबजादों के महान बलिदान की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया। सिख परंपरा के तीर्थों को जोड़ने के लिए भी हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि गुरुओं के आशीर्वाद से भारत अपने गौरव के शिखर पर पहुंचेगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here