बरेली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरेली में बारिश का क्रम जारी है। रविवार को पहले सुबह करीब एक घंटे तक बारिश हुई। फिर रात में करीब दो बजे से जोरदार बारिश शुरू हो गई। बिजली कड़कने से लोगों की नींद उड़ गई। वहीं बारिश के दौरान शहर की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। सोमवार सुबह छह बजे तक बारिश का क्रम जारी रहा। बरेली सिटी और जंक्शन के बीच रेल लाइन पर चार फुट तक पानी भर गया। इससे बरेली-कासगंज लाइन पर पांच ट्रेनों को रास्ते में खड़ा किया गया। कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। शहर के कई इलाकों में जलभराव से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं। दुकानों और घरों में भी बारिश का पानी भर गया।
बरेली में तेज हवा और घंटेभर तक हल्की व तेज बारिश से रविवार का मौसम सुहाना हो गया था। तापमान में गिरावट से लोगों ने राहत महसूस की। दिन में भी बारिश के आसार थे, लेकिन अनुकूल माहौल नहीं बन सका। आधी रात बाद जोरदार बारिश हुई। सुबह लोग जागे तो घरों और दुकानों में पानी भरा मिला।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक शनिवार आधी रात के बाद निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने से तेज हवा चली और बादल मंडराने लगे। रविवार तड़के ही जिले में बूंदाबांदी होने लगी। पांच से छह बजे के बीच अच्छी बारिश हुई। रात में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। सप्ताहभर तक अनुकूल माहौल पर बारिश होगी।
बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
जिले में बारिश के बीच रविवार सुबह बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग झुलस गए हैं। बहेड़ी और सदर तहसील क्षेत्र में ये घटनाएं हुई। सदर तहसील क्षेत्र में दुर्गा प्रसाद और बहेड़ी में फरदीन अंसारी की बिजली गिरने से मौत हो गई।
बारिश से आधे शहर की बत्ती गुल
बरेली के 11 बिजली उपकेंद्र ठप होने के कारण रविवार को इनसे जुड़े इलाकों के एक लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को आठ घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। बिजली न आने से लोग पानी तक के लिए तरस गए। इन्वर्टर डिस्चार्ज होने की वजह से गर्मी के चलते घर में रुकना मुश्किल हो रहा था। इसको लेकर हरूनगला उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं ने हंगामा भी किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala