मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बरेली लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल के समर्थन में रोड शो करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार आज शाम 4 बजे पीएम मोदी का बरेली में डेलापीर यानी डमरु चौराहे से रोड शो शुरू होगा। 1200 मीटर लंबा रहेगा। रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहेंगे। यह रोड शो आज शाम 6:30 बजे राजेंद्र नगर स्थित स्वयंवर बैंक्विट हॉल से शुरू होकर शिवाजी चौक होते हुए डीडी पुरम चौराहे स्थित शहीद चौक पर खत्म होगा।
बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के मद्देनजर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। मीडिया की माने तो, नेएसपी यातायात शिवराज ने शुक्रवार सुबह सात बजे से शाम को कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया है। इसके अलावा शहर के भीतर की भी यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें