उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर में माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के लिए भूमिपूजन किया। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने इस खास मौके पर जिले को 1,488.89 करोड़ की 466 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके साथ ही उन्होंने इस मौके पर श्रावस्ती की ₹260.37 करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर में कोइलरा स्थित मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के भूमिपूजन समारोह के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज हम इस संकल्प के साथ आए हैं कि, राजनीति का प्राधिकरण नहीं होने देंगे, अपने नौजवानों के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। जो भी हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा। उसको उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।”
जनपद बलरामपुर में माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का आज भूमिपूजन एवं शिलान्यास संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जनपद बलरामपुर के लिए ₹1,488.89 करोड़ लागत की 466 विकास परियोजनाओं एवं जनपद श्रावस्ती के लिए ₹260.37 करोड़ लागत की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी हुआ।… pic.twitter.com/z9mwpBYtjX
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 15, 2024
उन्होंने कहा कि, “जिस बलरामपुर में एक विश्वविद्यालय की बात कभी कल्पना थी, हम आज उसे साकार करने जा रहे हैं। मां पाटेश्वरी की कृपा, भगवान श्रीराम के पुत्र लव की राजधानी, बुद्ध की तपोभूमि और महाराजा सुहेलदेव के शौर्य और पराक्रम की भूमि के सौंदर्य को चंद माफिया और आपराधिक तत्वों ने कुंद करने का कार्य किया था। हम सब इसी संकल्प के साथ सत्ता में आए हैं कि, राजनीति का अपराधीकरण हर्गिज नहीं होने देंगे, जो भी हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसको उसकी कीमत चुकानी पड़गी।” हम भाग्यशाली हैं कि हम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने। यह केवल पीएम मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व के कारण संभव हो सका है। 1949 में, राम जन्मभूमि का आंदोलन बलरामपुर जिले में शुरू हुआ था। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी यहीं से उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और दुनिया को सुशासन का विचार दिया।
सीएम योगी कहते है कि, “आज हम इस संकल्प के साथ आए हैं कि, राजनीति का प्राधिकरण नहीं होने देंगे, अपने नौजवानों के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। जो भी हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसको उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरेंa