बहराइच में भाजपा सभासद से दबंगों ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, एक आरोपी गिरफ्तार

0
15
गिरफ्तार
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभासद से दबंगों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। मामले में दो लोगों के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के बाद से पीड़ित व उसका परिवार दहशत में है। कोतवाली देहात के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी राजीव सिंह वार्ड नंबर 17 से भाजपा के सभासद हैं। उन्होंने कोतवाली देहात पुलिस को तहरीर दी थी। उल्लेख किया था कि उन्होने इंडियन बैंक द्वारा की गई सार्वजनिक नीलामी में सूर्यवंशी ट्रैक्टर प्रोपराइटर रंजना सिंह की गाटा संख्या 1895 और 1896 ग्राम पंचायत धरसवां की जमीन खरीदा था।  जिलाधिकारी न्यायालय ने 16 अगस्त 2024 को वाद संख्या के क्रम में 13 नवंबर को बैंक के प्राधिकृत अधिकारी ने कब्जा के लिए एसडीएम सदर और पुलिस को पत्राचार किया। बैंक द्वारा बेची गई जमीन पर दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी सतेंद्र पाल सिंह उर्फ देवेन्द्र सिंह भोलू उर्फ गुड्डू और सौरभ सिंह कब्जा किये थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने राजीव सिंह को कब्जा दिला दिया था। इससे नाराज आरोपियों ने सभासद व उनके परिजनों को धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही मकान और जमीन के लिए दो लाख रुपये प्रतिमाह देने की धमकी दी। रंगदारी न देने पर जानमाल की धमकी दी। कोतवाल परमानंद तिवारी ने बताया कि सभासद की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में एक आरोपी सतेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने मारपीट समेत अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष हरेंद्रनाथ राय ने बताया कि मारपीट के मामले में खैराधौकल निवासी जुबेर अली को झिंगहाघाट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में आशुतोष प्रजापति ने गुलहरिया अखंडसिंहपुरवा निवासी बृजभूषण तिवारी उर्फ लालजी, तुलसी प्रसाद, टेपरहा के कोनभारी निवासी शत्रोहन यादव व रायपुर गुलरा निवासी सेराज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here