उप्र : मीडिया सूत्रों द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, बहराइच के सिटी मोंटेसरी स्कूल में झूला टूटने से एक बच्चा घायल और एक की मृत्यु हुई। घायल बच्चे को लखनऊ रेफर किया गया है। मीडिया के अनुसार, एक परिजन ने बताया, “हम लोगों को बताया तक नहीं गया कि बच्चों के साथ क्या हुआ है। हम जब स्कूल आए तब हमको पता चला कि उनको ज़िला अस्पताल ले गए हैं।”
मीडिया की खबर के अनुसार ज़िला अस्पताल के एक डॉक्टर में इस घटना के संबंध में बताया है कि, दोनों बच्चों को सर में चोट आई है। दोनों बच्चों की हालत नाजुक थी जिसमें से एक की मृत्यु अस्पताल आने के 4-5 मिनट में हो गई थी और दूसरे बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर लखनऊ रेफर किया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूत्रों के अनुसार बहराइच सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने कहा है कि, ज़िले के सभी स्कूलों में जांच करेंगे कि कितने स्कूलों में असुरक्षित झूले और अन्य उपकरण लगे हैं। हम बसों की भी जांच कराएंगे। झूले में कमियां हैं। इस विषय पर हम नोटिस भी देंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)