मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 96 अन्य लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई लोगों को जबरन गायब किये जाने और पिछले साल जुलाई में हुई हत्याओं में उनकी कथित संलिप्तता के कारण की गई है। शेख हसीना पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन के बाद बांग्लोदश से नई दिल्ली चली गई थीं, जिससे उनकी अवामी लीग की 16 साल लंबी सरकार गिर गई थी। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आइसीटी) ने हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों तथा सैन्य एवं असैन्य अधिकारियों के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध एवं नरसंहार के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद मजूमदार ने कहा कि पासपोर्ट विभाग ने जबरन गायब किये गये 22 लोगों के मामले में शामिल लोगों के पासपोर्ट रद्द किये हैं जबकि जुलाई में हुई हत्याओं में शामिल होने के कारण शेख हसीना सहित 75 लोगों के पासपोर्ट रद्द किये गए। मीडिया की माने तो बांग्लादेश की बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया मंगलवार को इलाज के लिए देश की राजधानी से लंदन के लिए रवाना हो गईं, यह जानकारी उनके एक सलाहकार ने दी। जिया के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने बताया कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख मंगलवार देर रात एयर एम्बुलेंस से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं। स्वपन ने कहा उनके चिकित्सक के अनुसार, उनकी बीमारियों में लीवर सिरोसिस, हृदय रोग और किडनी की समस्याएं शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें