बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम के कप्तान के तौर पर अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जिम्मेदारी सौंपी है। शाकिब इससे पहले भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वहीं इससे पहले यह जिम्मेदारी तमीम इकबाल संभाल रहे थे। शाकिब 12 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालेंगे।
शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नया वनडे कप्तान बनाया गया है। वो एशिया कप और 2023 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम को लीड करेंगे। शाकिब टीम में तमीम की जगह लेंगे, जिन्होंने एक सप्ताह पहले कप्तानी छोड़ दी थी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि शाकिब अल हसन एशिया कप और विश्व कप के लिए बांग्लादेश के वनडे कप्तान होंगे। नजमुल ने शुक्रवार को अपने घर पर संवाददाताओं से कहा कि हमने शाकिब अल हसन को एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है। विश्व कप और एशिया कप टीम का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bangladesh #SportsNews #BangladeshCricket #shakibAlhassan
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



