बांग्‍लादेश में बाढ की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए सेना तैनात

0
206

बांग्‍लादेश में सिलहट और सुनामगंज जिलों में बाढ की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए सेना तैनात कर दी गई है। सरकारी समाचार एजेंसी बी एस एस ने खबर दी है कि जिले में बाढ की गंभीर स्थिति को देखते हुए राहत कार्यों के लिए नौसेना से भी मदद मांगी गई है। जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार वर्षा के कारण सिलहट शहर के बीस उपजिला और दो नगर निगमों में बाढ का पानी भर गया है। सेनाधिकारियों ने बताया है कि सिलहट के तीन उपजिलों और सुनामगंज के पांच उपजिलों में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सिलहट के उस्‍मानी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन दिनों के लिए उड्डयन गतिविधियां स्‍थगित कर दी है। क्‍योंकि हवाई पट्टी पर पानी भर गया है।

सिलहट के कुमारगांव के बिजली संयंत्र में बाढ का पानी आने से बिजली आपूर्ति के बाधित होने की आशंका है। बाढ अनुमान और चेतावनी से संबंधित केंद्र ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान सिलहट, सुनामगंज और नेतराकोना जिलों में बाढ की स्थिति और खराब हो सकती है। देश की सभी नदियों का पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here