मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। वह सेना के हेलीकॉप्टर में बैठकर किसी सुरक्षित जगह के लिए रवाना हो गई हैं। उनके साथ में उनकी बहन भी हैं। प्रधानमंत्री के आवास पर भीड़ ने कब्जा कर लिया है। देश के सेना चीफ वकर-उज-जमान ने राष्ट्र को संबोधित किया है। सेना चीफ ने कहा कि अंतरिम सरकार देश को चलाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, बांग्लादेश में हाल ही में पुलिस और छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच हिसंक झड़पें हुईं हैं। दरअसल, प्रदर्शनकारी छात्र विवादित आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। इसके तहत बांग्लादेश के लिए वर्ष 1971 में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्रामियों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियां आरक्षित की गईं हैं। बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। यहां रविवार शाम छह बजे से कर्फ्यू लगा हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें