उत्तर भारत समेत पूरे यूपी में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं सोमवार को सीएम योगी ने लखनऊ में राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़, जलभराव और राहत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने राहत आयुक्त कार्यालय को अलर्ट किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अतिवृष्टि के बाद अगले कुछ दिनों में प्रदेश की विभिन्न नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका है। सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ-साथ राहत एवं बचाव से जुड़े सभी विभाग अलर्ट मोड में रहें। इस वर्ष अब तक 24 जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है, जबकि 31 जिलों में औसत से कम वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई माह में इन जिलों में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है। मौसम की बदलती परिस्थितियों पर सतत नजर रखी जाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें