बादल फटने की घटना के दो दिन बाद अमरनाथ यात्रा फिर शुरू

0
52

अमरनाथ यात्रा आज सुबह से फिर शुरू कर दी गई है। इसे अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद स्थगित कर दिया गया था। श्रद्धालुओं का एक नया जत्था जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से पहलगाम में नुनवान आधार शिविर के लिए रवाना हो गया। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के एक जत्थे को आज सुबह नुनवान आधार शिविर से पहलगाम के रास्ते आगे के लिए रवाना किया। श्रद्धालुओं को अभी पहलगाम के रास्ते ही यात्रा के लिए भेजा जा रहा है। बालतल मार्ग से यात्रा अभी शुरू नहीं हुई है। हालांकि हेलीकॉप्टर सेवा बालतल और पहलगाम दोनों रास्तों पर उपलब्ध है।

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल पहलगाम स्थित नुनवान आधार शिविर का दौरा किया। उन्होंने वहां ठहरे यात्रियों से बातचीत की और स्वास्थ्य सुविधाओं तथा लंगर व्यवस्था की समीक्षा की।

इस बीच, अमरनाथ गुफा के निकट बचाव कार्य जारी है। मलबे में दबे लोगों का पता लगाया जा रहा है। सेना भी रास्ते की मरम्मत में लगी है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here