बाबर आजम ने शतक जड़ते ही तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

0
231
बाबर आजम ने शतक जड़ते ही तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
बाबर आजम ने शतक जड़ते ही तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

Pakistan vs New Zealand: बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तूफानी पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान के लिए पहली पारी में 161 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे दिग्गज प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है।

ज्ञात हो कि पाकिस्तानी टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तूफानी शतक लगाया और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए। वहीं, अपने शतक के दम पर उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें महान कप्तान रिकी पोंटिंग और विराट कोहली शामिल हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आजम ने शतक लगाया। इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़े। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ दिया है। यहीं नहीं इस मैच के दौरान उन्होंने रिकी पोंटिंग के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। मीडिया कि माने तो बाबर अपनी बल्लेबाजी से आए दिन एक न एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इस मैच में बाबर ने एक कप्तानी पारी खेली। पाकिस्तान की टीम जब एक बाद एक विकेट खो रही थी, तब बाबर ने वहां से टीम को कमबैक करवाया और मैच में मजबूत स्थिति बना दी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 से ज्यादा रन बनाते ही बाबर आजम एक कैलेंडर ईयर में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाबर का इस साल ये 25वां 50 से अधिक का स्कोर था। ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में कप्तान रहते हुए 24 अर्धशतक जमाए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक हैं। उन्होंने साल 2013 में 22 बार 50 से ज्यादा स्कोर किया था।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, बाबर और पोंटिंग के बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक 22 अर्धशतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली 21 अर्धशतक के साथ चौथे स्थान पर हैं। विराट ने साल 2017 और 2019 में 21-21 हाफ सेंचुरी लगाई थी। विराट के लिए ये रिकॉर्ड तोड़ पाना इसलिए लगभग नामुमकिन है क्योंकि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #BabarAzam #NZvsPAK #TestMatch #Cricket #CricketNews

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here