मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की विक्री हेतु भोपाल में आयोजित की गई दो दिवसीय बायर-सेलर मीट में बडी संख्या में बायर पहुंचे। क्रेताओं ने समूहों के उत्पादों में अपनी रूचि दिखाई। इस दौरान समूहों से सामग्री खरीदने के लिये 16 व्यापारिक अनुबंध किये गये, जिसके तहत लगभग साढे नौ हजार टन सामग्री क्रय की जायेगी। इसमें मुख्य रूप से आलू, गेहूं, चावल, दाल, मूंगफली, मोरिंगा पावडर तथा सरसों का तेल आदि शामिल है। इसी प्रकार गैर कृषि आधारित उत्पादों के अंतर्गत कलात्मक बस्तुओं में 200 गौंड पेण्टिंग तथा लगभग 2 लाख रूपये की बैगा कलाकृतियां खरीदने का अनुबंध तथा ई-सरस दिल्ली द्वारा शिवपुरी जिले के बदरवास की जैकेट व मंदसौर जिले के फ्रूट शर्बत की विक्री हेतु वेण्डर के रूप पंजीयन किया गया। इसके अलाबा मिलेट एवं मिलेट उत्पाद, सरसों, गेहूं एवं मक्का के लिये लॉजिस्टिक सपोर्ट हेतु सहमति बनी।
ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री में बढोत्तरी के लिये बायर – सेलर मीट का आयोजन 15 एवं 16 मई 2025 को भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित विकास भवन के सभागार में किया गया था। इसका उद्घाटन 15 मई को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा किया गया था।
बायर-सेलर मीट के लिये 149 क्रेताओं द्वारा ऑनलाईन प्री-रजिस्ट्रेशन किया गया था। 64 क्रेताओं ने उपस्थित होकर सामग्री देखी। अनुबंध करने बाली प्रमुख क्रेता फर्म में सिद्धि विनायक एग्री प्रोसेसिंग, समुन्नत, ANGV (A Next Generation Ventures), मीरा होटल वेयर एवं ई-सरस आदि शामिल हैं। इसके अलाबा अन्य क्रेताओं ने भी अपनी रूचि दिखाई है संभावना है, निकट भविष्य में इनका समूहों के साथ अनुबंध होने की उम्मीद है। बायर – सेलर मीट से समूहों के उत्पादों को वृहद बाजारों से सीधे जुडकर अधिक लाभ प्राप्त करने का अवसर मिला है साथ ही विभिन्न जिलों से आई समूह सदस्य का भी उत्साहवर्धन हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: mpinfo.org