बालाघाट पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में तीन नक्सली हुए ढेर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिस को कार्रवाई पर दी बधाई

0
6

बालाघाट: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। ये तीन हॉकफोर्स और पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। कुछ अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं, जो जंगल में छिप गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार थाना गढीं के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैम्प के समीप हॉकफोर्स, पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई है। ये मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे कान्हा किसली के मुक्की क्षेत्र में होना बताया जा रहा है। करीब दो घंटे आमने-सामने फायरिंग हुई है। हालांकि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान सामने नहीं आ सकी है। इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मारी गई तीन महिला नक्सलियों से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल व एक .303 रायफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की गई है। उक्त मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए हैं जो घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए हैं जिनकी तलाश के लिए हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।

वहीं अन्य नक्सलियों के घायल होने पर पुलिस पार्टी जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रौंदा के जंगल में हाकफोर्स के जवान सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान जंगल में मौजूद नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग करना शुरु कर दिया।

स्वयं को बचाते हुए सर्चिंग पार्टी ने जवाबी फायरिंग की तो तीन नक्सलियों को मार गिराने पर उन्हें सफलता हाथ लगी हैं। वहीं पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए है।
नक्सलियों के पास से बरामद हुए हथियार

मुठभेड़ में मारी गई तीन महिला नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल व एक 303 राइफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जब्त की है। मुठभेड मे कुछ नक्सली घायल हुए है जो घने जंगल का फायदा उठा कर भाग गए है।

इनकी तलाश के लिए हाकफोर्स, सीआरपीएफ,कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। पुलिस ने महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और अब उनकी शिनाख्त के लिए कार्रवाई कर रही हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस की इस कार्रवाई पर दी बधाई दी, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गई हैं। वहीं अन्य नक्सलियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026 तक नक्सल प्रभावित जिलों से नक्सलियों को पूण रूप से कर देंगे सफाया।

मध्य प्रदेश से बनाया जा रहा दबाव

आमतौर पर नक्सलियों का यह ट्रेंड रहा है कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का दबाव बढ़ने या बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं, लेकिन नक्सल विरोधी अभियान के चलते अब दोनों राज्यों द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया और 31 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा दिया गया. हालांकि इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.

लगातार की जा रही सर्चिंग

बालाघाट एसपी केके बंजारा बताते हैं कि “क्षेत्र में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. नक्सलियों पर प्रहार करने के लिए नक्सल उन्मूलन में लगी स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है.” गौरतलब है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में पुलिस बल बढ़ाया गया है और नक्सल ऑपरेशन के लिए स्पेशल ट्रेनिंग की जा रही है.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here