बालाघाट में जमकर बरसे PM मोदी, बोले- कांग्रेस अभी भी पुरानी मानसिकता से नही पा सकी छुटकारा

0
49

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के बालाघाट में विशाल जनसभा को संबोधित किया। हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और बढ़ते हुए भारत के कद का जिक्र किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि, कांग्रेस अभी भी अपनी पुरानी मानसिकता से छुटकारा नहीं पा सकी है। जब पहली आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बनने के लिए आगे आईं, तो कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।कांग्रेस ने तो गोविंद गुरु जैसे क्रांतिकारी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा तक नहीं दिया था। कांग्रेस आजादी का श्रेय ​किसी आदिवासी को नहीं, अपने शाही परिवार को देना चाहती है। यह बात मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान बालाघाट जनसभा  को संबोधित करते हुए कही है।

जानकारी के मुातबिक, बालाघाट जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2024 का लोकसभा चुनाव 21वीं सदी के भारत का एक महत्वपूर्ण चुनाव है। ये सिर्फ एक चुनाव नहीं है…ये नए भारत के निर्माण का मिशन है। मोदी के लिए मेरा भारत ही मेरा परिवार है। जो लोग अपना खजाना भरने के लिए राजनीति में आए हैं, उन्हें मोदी को धमकी नहीं देनी चाहिए…’मोदी भक्त है महाकाल का’ मोदी सिर्फ देश की जनता के सामने झुकता हैं या फिर महाकाल के सामने।

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालाघाट जनसभा  के दौरान कहा कि, यहां की माताओं और बहनों का प्यार स्पष्ट रूप से 4 जून को मध्य प्रदेश में नतीजों का संकेत दे रहा है। चार-पांच महीने पहले आपने राज्य से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग बीजेपी वालों से नहीं बल्कि आपस में लड़ रहे, अब लोकसभा में हैं। भाजपा सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। भाजपा ने समाज के उस दलित-पिछड़ा-आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया है, जिसे पिछली सरकारों ने पहचान से भी वंचित रखा था।

बताते चले कि, पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान बालाघाट में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस ने अब आज कल एक इंडी अलायंस बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। ये लोग आपस में एक-दूसरे से झगड़ते हैं, लेकिन कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं। लेकिन असल में इन्हें मोदी को नहीं रोकना है। इंडी गठबंधन  वालों को देश का विकास रोकना है। ये हमारी सरकार है, जिसने गोविंद गुरु को स्वतन्त्रता सेनानी का दर्जा दिया। हमारी सरकार ने टंट्या मामा को सम्मान दिया। हमारी ही सरकार ने पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत की।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here