बाहुबली में भल्लाल देव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया कि इस एयरलाइन में फ्लाइट के समय का सही पता चल पता है। लगेज खो जाते हैं और स्टाफ को भी किसी बात की कोई जानकारी नहीं है। मीडिया की माने तो, बाहुबली के एक्टर राणा दग्गुबाती ने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट कर एयरलाइन कंपनी इंडिगो की क्लास लगा दी है। इन ट्वीट के माध्यम से एक्टर ने इंडिगो एयरलाइन की व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि एयरलाइन की लापरवाही के चलते उनका सारा सामान गायब हो गया और अब किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपने परिवार के साथ बेंगलुरु जाने का प्लान बनाया था। हालांकि, इस दौरान उन्हें हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक काफी बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा। मीडिया की माने तो, चेक-इन करने के बाद एक्टर सहित फ्लाइट में जाने वाले सभी लोगों को उड़ान में कुछ देरी होने की बात कही गई। इसके बाद तकनीकी समस्या के कारण सभी को किसी अन्य विमान में शिफ्ट कर दिया गया। एयरलाइन की ओर से कहा गया कि फ्लाइट में मौजूद हर किसी का सामान उसी विमान से भेजा जाएगा। हालांकि, जैसे ही एक्टर बेंगलुरु पहुंचे, उनका सामान गायब था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें