मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाली 65 वर्षीय मानसी मुले के साथ अनूठे तरीके से ऑनलाइन ठगी की गई। उनके अकाउंट से सायबर फ्रॉड ने करीब 7 लाख रुपये उड़ा लिए। मीडिया सूत्रों की माने तो, घटना 20 मार्च की सुबह 11.30 बजे की है। मानसी अपने घर पर बैठी थी तभी उनके पति के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उन्होंने पिछले महीने का अपना लाइट बिल नहीं भरा है और अगर उन्होंने लाइट बिल नहीं भरा तो उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। उस मैसेज में एक नंबर भी दिया गया था जिस पर अगर कोई दिक्कत हो तो संपर्क करने की बात कही गई थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में एक बुजुर्ग महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने उनके खाते से करीब 7 लाख रुपये उड़ा लिए। दरअसल यह घटना इसलिए चर्चा में है क्योंकि महिला को शिकार बनाने के लिए ऑनलाइन फ्रॉड की बजाए ऐप डाउनलोड कराकर ठगी की गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें