मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर रिलीज किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। इसके मुताबिक, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल) भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर, 2024 को होना है। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आज, 13 दिसंबर, 2024 से डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवार अपने प्राप्त यूजरनेम एवं पासवर्ड से लॉगइन के उपरंत डैशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करते हुए अपना ईएडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड अंकित रहेगा। सभी अभ्यर्थी ई एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना सुनश्चिति करेंगे एवं परीक्षा अवधि में पर्यवेक्षक के समक्ष हस्ताक्षकर कर उन्हें सुपुई कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में डिटेल्स जानकारी डैशबोर्ड पर दिनांक 16 दिसंबर, 2024 तक उपलब्ध कराया जाएगा। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को सुबह 8 बजे तक निश्चित रूप से परीक्षा केंद्र पर एंट्री करनी होगी। निश्चित समय पर नहीं पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। यहां, लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें और डैशबोर्ड पर ई-एडमिट कार्ड देखें। अब विवरण सत्यापित करें और पेज को सहेज कर रख लें। अब भविष्य की जरूरतों के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें