जन अधिकार पार्टी प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेज गति से चल रहीं कई गाड़ियां हादसे के कारण सड़क से नीचे उतर गईं, जबकि कई आगे-पीछे से कुचल गईं। पप्पू यादव को झटका लगा, लेकिन बाकी ज्यादातर गाड़ियों में बैठे नेता बुरी तरह चोटिल हो गए। सुरक्षा में लगे जवानों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
मीडिया में आई खबर के आधार पर, आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 922 पर सोमवार देर रात 1 बजे पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में बिहार मिलिट्री पुलिस के करीबन 2 जवान समेत 11 लोग घायल हुए हैं। इसमें पूर्व सांसद और जाप संयोजक पप्पू यादव हादसे में बाल-बाल बचे। हादसा इतना जबरदस्त था की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और स्कॉट की गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें