बिहार: इंडिगो मैनेजर मर्डर केस के मुख्य आरोपी समेत 11 गिरफ्तार

0
17
गिरफ्तार
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड में कोर्ट से बरी हुए ऋतुराज और आर्यन को मुंगेर पुलिस ने बांक से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ नौ अन्य लोगों को भी पकड़ा गया है। सभी अवैध हथियार खरीदने मुंगेर पहुंचे थे। सोमवार की रात गिरफ्तारी उस समय हुई जब सभी बांक पंचायत मेन रोड पर हथियार खरीदकर लौट रहे थे। पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, 50 हजार नकदी और सफारी कार जप्त किया है। ऋतुराज नौबतपुर का रहने वाला है और पटना के खमेनीचक में रहता है, जबकि आर्यन बख्तियारपुर के सालिमपुर का निवासी है। इनके अलावा गिरफ्तार अन्य नौ आरोपी बेगूसराय, पटना, मुंगेर और अन्य जिलों के रहने वाले हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपी सफारी गाड़ी से पटना लौट रहे थे। पुलिस को संदेह है कि ये लोग पटना में किसी की हत्या करने के लिए हथियार खरीदने गए थे। देर रात तक मुंगेर पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही थी। फिलहाल पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किस वारदात के लिए किया जाना था और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है। बताते चलें कि 12 जनवरी 2021 को पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच में पटना पुलिस ने 350 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे अस्वीकार कर दिया और चारों आरोपी ऋतुराज, सौरभ, पुष्कर और आर्यन जायसवाल को बरी कर दिया था। कोर्ट ने छह अगस्त 2024 को सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। बता दें कि ऋतुराज नौबतपुर का रहने वाला है और पटना के खमेनीचक में रहता है। जबकि आर्यन बख्तियारपुर के सालिमपुर का निवासी है। इनके अलावा गिरफ्तार अन्य 8 आरोपी बेगूसराय, पटना, मुंगेर और अन्य जिलों के निवासी हैं। सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले था। बताया जा रहा है कि बाइक से रूपेश सिंह की गाड़ी से ओवरटेक करने में हुए वाद-विवाद और रूपेश सिंह द्वारा तमाचा जड़े जाने के बाद से ही ऋतुराज ने सबक सिखाने की ठान ली थी। शुरू में उसकी हत्या की योजना नहीं थी, लेकिन बाद में सौरव के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here