बिहार में पेपर लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार एग्जाम के कुछ मिनट पहले पेपर लीक हो गए। ऐसे में छात्रों में खासा नाराजगी देखने को मिल रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में बोर्ड परीक्षा चल रही है। ऐसे में बोर्ड एग्जाम के पेपर फिर लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं। बिहार बोर्ड परीक्षा के चौथे दिन अंग्रेजी का पेपर शनिवार को होना है, लेकिन पेपर शुरू होने के 30 मिनट पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर टेलीग्राम और वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल हो रहा है। एग्जाम की शुरुआत से पहले ही पेपर वायरल होकर स्टूडेंट्स तक पहुंच गया। दरअसल, Bihar Board शनिवार को पहली शिफ्ट में इंग्लिश और दूसरी शिफ्ट में इतिहास का पेपर करवा रहा है। हालांकि, जब तक एग्जाम शुरू हो पाता है, उससे पहले ही पेपर लीक हो गया। इंग्लिश का पेपर टेलीग्राम और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें