बिहार: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के आरा लोकसभा उम्मीदवार केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के पक्ष में गृहमंत्री अमित शाह आज चुनावी जनसभा करेंगे।
शाह आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आज पहुंचेगें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने सारी तैयारी पहले ही पूरी कर ली है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह खुद सबकुछ देख रहे। तैयारी का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बताया कि गृहमंत्री के साथ कई प्रदेश स्तरीय नेता, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक के साथ भोजपुर के कई इलाकों से जनता जनसभा में शिरकत करेगी। इसके बाद महाराजा कॉलेज से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सड़क मार्ग से जायेंगे। दोपहर 12:15 बजे अमित शाह की चुनावी सभा शुरू होगी। इनका चुनावी सभा का कार्यक्रम 12:15 से एक बजे तक कार्यक्रम होगा। इसके बाद 1:05 मिनट में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से निकल कर सड़क मार्ग से महाराजा कॉलेज स्थित हैलीपैड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे, जहां से 1: 15 बजे हैलीकॉप्टर से अपने अगले कार्यक्रम के लिए आरा से रवाना हो जायेंगे।
Image Source: File Photo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे