बिहार: केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार जीतन राम मांझी ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात

0
35

मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार जीतन राम मांझी बीते सोमवार को पटना पहुंचे। उसके अगले ही दिन मंगलवार (18 जून) को उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दोनों नेता एक दूसरे से काफी गर्मजोशी से मिले। मांझी ने नीतीश कुमार को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मीडिया में आई तस्वीरों में नीतीश कुमार मांझी के कंधे पर हाथ रखकर काफी प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जीतन राम मांझी पहली बार सांसद बने हैं और पहली बार में ही उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। मांझी को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और उद्योग विभाग मिला है, जिसे वो पीएम मोदी के सपनों का विभाग बता रहे हैं, उनका कहना है प्रधानमंत्री ने खुद उनसे ये बात बताई है और इसीलिए इस विभाग की जिम्मेदारी उन्हें दी है। एमएसएमई विभाग मिलने के बाद जीतन राम मांझी ने इस मंत्रालय के जरिए गरिबों के विकास और रोजगार की बात कही है। उन्होंने ये भी कहा है कि वो अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते। जो जिम्मेदारी मिलती है उस पर सर्वोत्तम काम करते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here