बिहार के कई जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

0
65

पटना: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के कई जिलों में आज यानी शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों में बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। वही 23 जिलों में अति भारी बारिश वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने के आसार हैं। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपलगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, पटना में भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज में बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम विभाग ने खराब मौसम में लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोगों से अनुरोध है कि वह सतर्क और सावधान रहे यदि आप खुले में हो तो अति शीघ्र किसी पक्के मकान में शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।

जानिए, कहां कितनी गर्मी पड़ी
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्मी गोपालगंज में पड़ी यहां का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं बक्सर में 35.02 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 34 डिग्री, पूर्णिया में 35.6 डिग्री भागलपुर में 33.9 डिग्री गया में 32.8 डिग्री पटना में 35 डिग्री, दरभंगा में 35.5 डिग्री अररिया में 34 डिग्री किशनगंज में 33.6 डिग्री बेगूसराय में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। वही सबसे कम गर्मी समस्तीपुर के पूसा इलाके में पड़ी। यहां का अधिकतम तापमान 26.02 डिग्री रिकार्ड किया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here