बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक आवासीय घर में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 लोग बुरी तरह झुलस गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबोध पड़ित अपने परिवार के साथ शुक्रवार रात घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सोये थे। घर के नीचे रुई और प्लास्टिक का गोदाम से आग की शुरुआत हुई थी। जहां आग लगी वहीं घर का सीढ़ी थी। आग की वजह से घर से लोग बाहर नहीं निकल सके। आग का धुआं देख कर आसपास के लोगों ने अपनी घर की छत से पानी फेंक कर किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया।
मीडिया की माने तो, आग में झुलसे दोनों लोंगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन दस्ता और पुलिस की टीम पहुंची। किसी तरह घर में बंद लोगों को बाहर निकाला जा सका। इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह घर की दीवार को तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक 3 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं तीन को आनन फानन में मोतिहारी अस्पताल भेजा गया। जहां एक की मौत हो गई। वहीं सुबोध पड़ित का निजी नर्सिंग होम में जबकि उनकी पत्नी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें