समस्तीपुर से एक लूटपाट की घटना सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जहां शादी समारोह में गए LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) एजेंट के सूने घर का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी, आभूषण और घरेलू सामान चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार, मामला जिले के दलसिंहसराय थाने के वार्ड 14 मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि LIC एजेंट अनिल कुमार सिंह शादी समारोह में गए हुए थे। वह जब लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। इस दौरान घर में रोशनी थी। जब घर के अंदर देखा तो 2 चोर सामान निकाल रहे थे। हल्ला मचाए जाने पर जुटे मोहल्ले के लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। जबकि दूसरा चोर करीब 5 लाख रुपए के गहने और 52 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस के आने पर पकड़े गए चोर को सौंप दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें