बिहार : जदयू MLC राधाचरण सेठ के ठिकानों पर IT का छापा

0
207

आयकर विभाग की टीम आरा शहर के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ आवास और रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही एक टीम पटना में उनके करीबी के परिसरों पर भी छापेमारी कर रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में सत्ताधीश पार्टी JDU के एमएलसी राधा चरण उर्फ़ सेठ जी के ऊपर आयकर विभाग का शिकंजा कस दिया गया है। आयकर विभाग ने जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने आरा शहर के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ आवास और रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही एक टीम पटना में उनके करीबी के परिसरों पर भी छापेमारी कर रही है। मामला आय से अधिक संपत्ति का जुड़ा बताया जा रहा है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, आरा के अलावा MLC के पटना, दिल्ली सहित देशभर में कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आयकर की टीम उनके करीबी और एक जमाने में आरा के सबसे बड़े व्यवसाई हरखेन कुमार जैन और एक अन्य बालू कारोबारी के यहां भी छापेमारी कर रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here