बिहार : जहरीली शराब से दो की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

0
34

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,एक बार फिर सारण जिले में जहरीली शराब के तीन शिकार सामने आए हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी। दो की हालत चिंताजनक है। दूसरी तरफ सीवान जिले में एक की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि यहां 10 से ज्यादा लोग गंभीर हैं। मतलब, मौत का आंकड़ा बढ़ने की पूरी आशंका है।

जानकारी के लिए बता दें कि, सारण में घटना मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में हुई है, जो सीवान जिले के भगवानपुर हाट और सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की सीमा पर है। जहरीली शराब पीने से मशरख थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी लतीफ मियां के 30 वर्षीय पुत्र इस्लामुद्दीन अंसारी की मौत हुई है। आलम अंसारी के 29 वर्षीय पुत्र मुमताज अंसारी और रियाज अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र शमशाद अंसारी का इलाज चल रहा है। दोनों युवकों से पुलिस शराब के मंगाने, पीने और बीमार होने तक के बारे में पूछताछ कर रही है। सीवान में भगवानपुर थाना क्षेत्र के दो गांव मगरी और बाइस कट्ठा गांव में कई लोगों की मौत की जानकारी आ रही है, हालांकि पुष्टि सिर्फ एक की हुई है अबतक। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और 10 से ज्यादा बीमार हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Image Source :PTI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here