सुबह – सुबह एक शख्स ने फोन करके दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी। मीडिया की माने तो, धमकी भरा फोन कॉल आने के बाद पुलिस अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में यह हॉक्स कॉल निकली। पुलिस ने झूठी कॉल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया शख्स नशे में था। कई बार फोन पर लोग हॉक्स कॉल करते हैं। बम या दूसरे विस्फोटक रखे जाने की गलत सूचना दे देते हैं। ऐसे फर्जी कॉल करने वालों को 3 साल की सजा हो सकती है, साथ ही जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले सुधांशु शेखर ने सच उगला है और बताया है कि उसने अपनी मां को बागेश्वर धाम जाने से रोकने के लिए की फर्जी कॉल किया था। उसने बताया है कि हमारा भाई हमको जीने नहीं देना चाहते है। मेरी मां बागेश्वर धाम जा रही हैं। वहां बाबा को रुपये चढ़ाएगी, लेकिन हमको 10 रुपये नहीं देगी। इसलिए मैंने गूगल से नंबर निकालकर कॉल किया था। पुलिस के हाथ पकड़े जाने के बाद सुधांशु ने कहा कि हम यही बोला था साहब कुछ गड़बड़ है, चेक कर लीजिये। हम कोई आतंकवादी थोड़ी न हैं। हम तो इसलिए बोले कि फ्लाइट कुछ घंटे रुक जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें