बिहार की राजधानी पटना में दो गुटों के बीच पार्किंग को लेकर मचे बवाल में जमकर फायरिंग की गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। दूसरे गुट ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में रविवार को खूनी संघर्ष में दो लोगों की जान चली गई। गंगा घाट पर ट्रैक्टर की पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। फायरिंग के बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष मीणा देवी पति उमेश राय के घर व पास में मौजदू विवाह घर को आग के हवाले कर दिया। नाराज लोगों ने कई घरों को निशाना बनाया। यही नहीं, एक गाड़ी को भी फूंक दिया गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में रविवार को गंगा घाट पर ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। आक्रोशित भीड़ के सामने पुलिस बेबस नजर आई। देखते ही देखते भीड़ ने उग्र होकर उमेश राय के घर को निशाने पर ले लिया। उनके विवाह घर को आग के हवाले कर दिया। दूसरे मकान में भी आग लगा दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें