बिहार : पटना के मुन्ना चक इलाके में राजद नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या

0
36
गोलीबारी
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक गली नंबर 17 में में बुधवार की रात 9.55 बजे अपराधियों ने जमीन कारोबारी सह राजद नेता को खदेड़ कर गोलियों से भून डाला। गोली लगने के बाद किसी तरह वह पास के दुकान में घुसे, बदमाशों ने दुकान के बाहर भी फायरिंग करते हुए मुन्नाचक तरफ दौड़ते हुए भाग गए। फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास की लोगों की मदद से उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजकुमार उर्फ आला राय के रूप में हुई। जो मूलरूप से वैशाली के राघोपुर के निवासी थे। वह घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर निजी मकान में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अपराधियों ने सात से आठ राउंड गोलियां चलाई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी, चित्रगुप्त और पत्रकारनगर थाने की पुलिस मौके पहुंच गई। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन जिंदा गोली और तीन खोखा मिले हैं। गली में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। अपराधियों की संख्या दो बताई गई। फिलहाल जांच में स्पष्ट होगा कि उनकी संख्या दो थी या उससे अधिक। चालक से भी पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस आसपी रंजिश, जमीन विवाद सहित अन्य बिन्दुओं पर जांच कर रही है। राजकुमार तीन भाई है। वह बीते एक दशक से मुन्ना चक रोड नंबर 17 में रह रहे थे। पत्नी और दो बेटियां है। वह जमीन के कारोबार के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय थे। उनके पास खुद की बोलेरो गाड़ी है। उनके पास खुद की बोलेरो गाड़ी है। गाड़ी चालक चलाता है। वह रात में बोलेरो से घर आए। घर गली में है। वह गाड़ी से ही गली से 50 मीटर पहले पार्किंग में गए। चालक गाड़ी लगा रहा था और वह उतर कर घर जाने के लिए गली में पहुंचे। तभी पहले से ताक लगाए बैठे दो अपराधियों ने उन पर पीछे से फायरिंग कर दी। पहली गोली पीठ में मारी। वह गोली लगते ही घर की तरफ भागने लगे। बदमाशों ने उन्हें खदेड़ कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। पास में ही एक दुकान था। गोली लगने के बाद भी वह लड़खड़ाते हुए दुकान में घुस गए। बदमाशों ने इसके बाद भी उन पर फायरिंग की। फायरिंग से दुकान का फ्रीज भी टूट गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गोली लगने पर बचाओ बचाओ चिल्लाए। उस समय गली से ही एक डिलिवरी ब्वाय भी गुजर रहा था। गोली चलने की आवाज सुनकर अभी कुछ समझ पाता कि दोनों अपराधी उसके बगल से ही पिस्टल लहराते हुए पैदल गली की तरफ भाग गए। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गए। स्वजन भी दौड़कर मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। पार्किंग से दुकान के बीच पुलिस काफी देर तक खोखा जुटाते रही। देर रात तक पुलिस को घटनास्थल के आसपास से तीन गोली और तीन खोखा मिला था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here