पटना में बेलगाम अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली से छलनी कर डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मीडिया की माने तो, घटना उस वक्त हुआ जब वह दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था। तभी अपराधी आए और दनादन 4-5 गोलियां उस पर बरसा दी। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने पर फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक दद्दन पाल थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना में सोमवार की रात बदमाशों ने किराना दुकानदार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। 50 साल के दद्दन पाल दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान गमछा बांधे 3 से 4 बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दद्दन पाल को सिर और सीने में 4 गोलियां लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना फुलवारी शरीफ के एकता नगर पेट्रोल लाइन के पास की है।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हत्या के बाद बदमाश पैदल खोजा इमली की तरफ भाग निकले। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार यह वर्चस्व की लड़ाई है। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। वारदात की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने के SDPO विक्रम सिहाग 112 डायल की टीम और दल बल के साथ पहुंचे। टीम जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें