मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ₹903.57 करोड़ की लागत से पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना के पुनर्विकास परियोजना के प्रथम चरण अंतर्गत नवनिर्मित भवनों सहित राज्य के 214 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएमसीएच की सुविधाओं के संबंध में अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि पीएमसीएच को 5462 बेड का विश्व स्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है। अभी यहां 1080 बेड की व्यवस्था है, जबकि अगले साल तक यहां 2250 बेड की सुविधा बहाल हो जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनिर्माण के उद्घाटन के साथ-साथ कैंपस में 250 करोड़ की लागत से ग्रीन पावर ग्रिड का भी शिलान्यास किया।
मीडिया की माने तो, अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के पुनर्विकास परियोजना के दूसरे चरण का निर्माण कार्य मार्च 2024 में शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही तीसरे चरण का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा ताकि पुनर्विकास परियोजना को तेजी से पूरा किया जा सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें