बिहार के पूर्णियां में खेत में काम कर रही महिलाओं पर बिजली का तार गिर गया जिसके बाद चार महिलाओं की मौत हो गई। मीडिया की माने तो, एक ही परिवार की 6 महिलाएं खेत में काम कर रही थीं। इस दौरान 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार उनके उपर गिर गया जिसके बाद तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन महिलाओं को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था इस दौरान एक औऱ महिला की मौत रास्ते में ही हो गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में बिजली करंट की चपेट में आने से खेत में धान की रोपनी कर रही 4 महिलाओं की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो अन्य महिलाएं घायल हो गई हैं, जिन्हे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर रूपौली-कुर्सेला, रूपौली-पूर्णिया और रूपौली-मोहनपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रशासन ने बड़ी मशक्कत से लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया। मीडिया सूत्रों की माने तो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में बिजली करंट लगने से धान रोपनी करती हुयी चार महिलाओं की मौत एवं अन्य दो लोगों के झुलसने की खबर पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतक महिलाओं के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में झुलसे लोगों के निःशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



